
मनोज सैनी
हरिद्वार। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने वाले भाजपा के चर्चित पूर्व विधायक को लेकर स्वयं को फिल्मी कलाकार बताने वाली मोहतरमा ने आज फॉर्च्यूनर में विधायकजी संग एक रील डाली है।
साथ ही अपने फेसबुक पेज पर एक और रील डाली है जिसके ऊपर लिख दिया है- ‘माय हब्बी, माय लव सुरेश राठौर’।
विधायक जी से जब इस संदर्भ में फोन पर जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन बंद आ रहा है।
वैसे जब से माननीय विधायक जी की मोहतरमा की जुल्फे सुलझाते हुई वीडियो वायरल हुई है, तभी से लोग तरह तरह की बातें बता रहे हैं और आज तो हद ही हो गई जब मोहतरमा ने अपने फेसबुक पेज पर माय हब्बी, माय लव सुरेश राठौर’। लिख दिया।
जनता अब विधायक जी के मुंह से ही सुनना चाहती है की विधायक जी आखिर ये मामला क्या है?
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।