
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रचंड गर्मी के प्रकोप को देखते हुए और पर्यावरण को बचाने के प्रयास में गंगा सेवादल (रजि) पिछले 7 वर्षो से लगातार प्रत्येक रविवार को श्रमदान कर जनहित में सेवा कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज गंगा सेवादल और पेड़ सेवा अभियान समिति के सदस्यों ने जटवाड़ा पुल के घाटों पर संयुक्त रूप से एकत्र होकर सफाई और वृक्षारोपण अभियान चलाया और फलदार, नीम, बकैंन, अमलतास, आदि के 21 पौधे लगाए।
बता दें कि संस्था द्वारा प्रत्येक सप्ताह 11 या 21 पौधे लगाए जाते है और प्रत्येक रविवार को पानी, खाद आदि देकर उनकी देखभाल कर उनको पौधे से पेड़ बनाने की सेवा की जाती है। संस्था अब तक 7 वर्षो में लगभग 200 पौधो को पेड़ बनाने में कामयाब रही। आज के अभियान में ओमप्रकाश विरमानी, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, शेखर सतीजा,राजकुमार अरोड़ा,सुमित अग्रवाल, रवि चोपड़ा,दीपक शर्मा,तरुण भाटिया, डा० भविष्य,एडवोकेट भारत तनेजा,देवेंद्र तनेजा,तुषार गाबा,लेखराज विरमानी,अनिल शर्मा, संजय वर्मा, मुकेश गुप्ता, केवल बजाज,आलोक अरोड़ा,पारस कुमार, मनीष लखानी,राहुल पाल,मुकुल चौहान ने श्रमदान कर अपना सहयोग दिया।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।