Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पहाड़ों में गहराया पीने के पानी का संकट। पानी को लेकर आ रही है गाली गलौज और मारपीट की नौबत।

प्रभुपाल सिंह रावत

रिखणीखाल प्रखंड में स्थित ग्राम द्वारी एक विशाल जनसंख्या वाला गाँव है। जिसमें 4-5 बड़े बड़े मोहल्ले हैं। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के कई कर्मचारी भी सेवा दे रहे हैं। दो शिक्षण संस्थान, पटवारी केन्द्र, एएनएम केन्द्र,राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि भी हैं।

यहाँ वर्तमान में जल संस्थान द्वारा दिनभर में केवल एक ही टैंकर पानी दिया जा रहा है,जो कि इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए पर्याप्त नहीं है। टैंकर आते ही मारा मारी,धक्का मुक्की तथा आपसी कलह हो रहा है। पानी कम तथा मांग ज्यादा होने के कारण मारपीट, गाली-गलौज की नौबत आ रही है।

जल स्रोत के रिचार्ज होने में भारी कमी है। जलस्रोत सूखने के कगार पर हैं। जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन तो बिछा दी गई है लेकिन उनमें जल प्रवाहित नहीं हुआ है।ये योजना भी कब तक पहुँचेगी, इसका अभी तक कोई पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है। गाँव में पानी के लिए हाहाकार मचा है।कम आपूर्ति के कारण लोग मारपीट पर उतारू हो रहे हैं।

वन पंचायत सरपंच विनोद मैंदोला ने बताया कि गांव के दिनभर में कम से कम दो टैंकरों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये,तो कुछ समस्या का हल निकल सकता है। उन्होनें जिला प्रशासन, उत्तराखंड जल संस्थान से आग्रह किया है कि द्वारी गाँव के लिए दो टैंकर पानी प्रतिदिन आपूर्ति की जाये।वरन समस्या जटिल होती जा रही है।

Share
error: Content is protected !!