
मनोज सैनी
हरिद्वार। समूचे देश और विश्व के साथ-साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी आज, 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बीएचईएल उपनगरी स्थित स्वर्ण जयंती उद्यान में, एक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली थे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री टी. एस. मुरली ने भारत सरकार द्वारा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन तथा योग से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। श्री मुरली ने बताया कि आज दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए उसे अपना रहे हैं। उन्होंने आगामी सितंबर माह में बीएचईएल उपनगरी में आयोजित होने वाले, वार्षिक योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर में, अधिक से अधिक कर्मचारियों के भाग लेने का आवाहन किया।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग मंडल, बीएचईएल हरिद्वार द्वारा स्वर्ण जयंती उद्यान में, 16 से 21 जून तक एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में योग प्रशिक्षक श्री एल. एस. रावत ने, अनेक आसनों एवं प्राणायामों का विधिवत अभ्यास कराया। प्रतिभागियों ने भी बड़ी लगन एवं उत्साह के साथ उष्ट्र, शशांक, मंडूक आदि आसनों एवं कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी सहित विभिन्न प्राणायामों आदि का अभ्यास किया। योग दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल चिकित्सा विभाग द्वारा भी मुख्य चिकित्सालय में, एक योग एवं ध्यान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर योग मंडल, बीएचईएल हरिद्वार के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोमानी सहित अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन, यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में योग साधक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योग मंडल, बीएचईएल हरिद्वार के सचिव श्री शिव प्रकाश ने किया।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।