
मनोज सैनी
हरिद्वार। आज नगर मजिस्ट्रेट और नगर निगम हरिद्वार ने शिव मूर्ति चौक से बाल्मिकी चौक तथा तुलसी चौक तक सड़क के दोनों तरफ़ अतिक्रमण हटवाया गया और दुकानदारों को सख़्त चेतावनी दी गई कि सड़क पर दुबारा अतिक्रमण न करें। इस बीच प्रशासन ने 10 हजार के 24 चालान किए। नगर मजिस्ट्रेट ने नगर निगम को निर्देशित किया गया कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करें।
सिटी मजिस्ट्रेट कुशुम चौहान ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पुन अतिक्रमण करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा और मुकदमा भी दर्ज होगा। इस अवसर पर नगर निगम के एस एन ए रविंद्र दयाल सहित अधिकारी कर्मचारी व पुलिस प्रशासन कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।