मनोज सैनी
रुड़की। देर रात समय 2:21 पर सोनाली पुल के उपर रणपुरा जोरासी के पास कार में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन रुड़की को प्राप्त हुई थी।
सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर आग की लपटों से घिरी कार को फायर यूनिट द्वारा हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को तत्काल ही काबू में कर लिया गया एवं पेट्रोल टैंक को फटने से बचा लिया गया।
घटना मुख्य मार्ग पर होने से टैंक आदि फटने से कोई हादसा भी हो सकता था आग से उक्त कार 90 प्रतिशत जल चुकी है उक्त कार स्वामी एवं कार चालक कयूम पुत्र श्री मुनिराज निवासी तजलहैडा थाना क्षेत्र छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपनी निजी कार बलेनो संख्या UK/17/D/9450 को छपार से एकड़ थाना पथरी किसी परिचित के यहां जा रहे थे अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर किनारे पुल से टकराने पर वाहन में आग लग गई एवं चालक एवं कार स्वामी ने किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाई।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा