Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

वरिष्ठ पत्रकार के समर्थन में आया बहादराबाद प्रेस क्लब, सोशल मीडिया में अनर्गल, अभद्र पोस्ट करने वाले के खिलाफ की दंडात्मक कार्यवाही की मांग।

ब्यूरो

हरिद्वार। रुड़की के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुभाष सैनी के प्रति सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अनर्गल भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रेस क्लब सिडकुल- बहादराबाद के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि रुड़की निवासी सुभाष सैनी पिछले 4 दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके द्वारा कई प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं देने और प्रभारी रहने का एक गौरवशाली इतिहास रहा है सुभाष सैनी रुड़की में एक वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं वर्तमान में रुड़की निवासी एक व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अनगरल बातें और अभद्र भाषा का प्रयोग करके पोस्ट प्रसारित की जा रही है सुभाष सैनी और उनके पास रहने वाले अन्य नागरिकों का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा निरीह पशुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है विरोध करने पर उसके द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के पत्रकारों में उक्त व्यक्ति के प्रति रोष व्याप्त है जिसको लेकर सोमवार को प्रेस क्लब सिडकुल-बहादराबाद के तत्वाधान में बहादराबाद एवं सिडकुल के पत्रकारो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल को सौंप कर पशुओं पर अत्याचार को रोकने और सुभाष सैनी के प्रति सोशल मीडिया अभद्र भाषा की पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इससे पूर्व पत्रकारों ने एक बैठक कर सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास किया। इस दौरान प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद के अध्यक्ष अनिल शीर्षवाल,महामंत्री तनवीर अली,वरिष्ठ पत्रकार करण सिंह चौहान,पूर्व अध्य्क्ष विनय चौहान , इंतजार ,शहजाद आदि मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!