
मनोज सैनी
देर रात मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पुलिस के सामने जमकर उत्पात मचाया। कांवड़ियों ने पहले कार तोड़ी और जब ड्राइवर मदद के लिए भागकर ढाबे में गया तो कांवड़ियों ने ड्राइवर को ढाबे से खींचकर मारा और पैरों से कुचलते हुए ढाबे में भी तोड़ फोड़ की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के थाना छपार के रामपुर तिराहे के पास का है। जहां पर कावड़ियों ने कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए पहले गाड़ी को तोड़ा उसके बाद होटल के अंदर कांवड़ियों ने कुर्सियां तोड़ीं और पुलिसवालों पर भी कुर्सियां फेंकी। श्री लक्ष्मी फूड प्लाजा में चाय पी रहे कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे युवक को बचाया, कांवड़ियों ने लात घूंसों से युवक को पीटते रहे और बाहर खड़े कुछ लोग इसका वीडियो बनाते रहे। वहीं घटना की जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और फिर स्थिति संभाली।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।