Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बड़ी खबर: अब उठेगा पर्दा, कई चैनल और पोर्टल होंगे बेनकाब, तीन तो पहले ही हो चुके है चिन्हित। चैनलों और पोर्टल पर भ्रामक खबरें चलाने पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने गंभीर धाराओं में कराया मुकदमा दर्ज।

मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने भ्रामक और समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने वाली खबर चलाने वाले चैनलों और पोर्टल के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उक्त मामले में अपने लोग न्यूज. कॉम ने कल ही अपनी खबर में बता दिया था की एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा मीडिया डायरी के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है जिसमें पुलिस महकमें द्वारा की जा रही गतिविधियों और जनपद के अपराधों के खुलासे आदि की खबरें स्थानीय पत्रकारों के साथ साझा की जाती हैं, उक्त ग्रुप से कल ही 3 की पहचान करते हुए रिमूव कर दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें में अब उन चैनलों के पत्रकारों और चैनलों से भी प्रदा उठना तय है, जिन्होंने शांत प्रिय जनपद हरिद्वार में महत्वपूर्ण अवसर श्रावण कांवड़ मेले में भ्रामक खबरें चलवाकर समाज में असुरक्षा की भावना पैदा करते हुए सांप्रदायिक माहौल पैदा करने का प्रयास किया था।

Report356780262406131267169367043205683
प्रभारी निरीक्षक, ज्वालापुर रमेश तनवार की और से दर्ज कराए गए मुकदमें में लिखा कि मु0अ0स0 613/2024 धारा 196 (1)(b), 196(2),353(1) (b)353(2) भारतीय न्याय सहिंता 2023- मैं प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार मय हमराह कानि0 1384 ताजबर मय सरकारी वाहन नं0 UK07GA 3575 मय चालक का0 मुकेश के रवाना शुदा रफ्ता रपट रो० आम तारीखी इमरोजा से बाद देखरेख शान्ति / कानून/ यातायात व्यवस्था, चैकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति, वस्तु रोकथाम जुर्म जरायम, तफ्तीश पैण्डिंग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्तगण व श्रावण काँवड मेले यात्रा ड्युटी अंदर इलाका थाना हाजा व अँदर जनपद से वापस आये बयान जुबानी अंकित किया की श्रावण काँवड मेला में देश के विभिन्न हिस्सो से कांवडी जल लेने हरिद्वार आते जाते है। काँवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस व प्रशासन द्वारा तमाम उपाय किये जाते है लेकिन कुछ पोर्टल व चैनल द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित कर काँवड यात्रा के दौरान, जिसमे की लाखों की संख्या मे जन सैलाब आता है सुमदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से भ्रमक खबरे चलायी जा रही है जिससे की समाज मे असुरक्षा की भावना पैदा हुयी है तथा उक्त पोर्टल व चैनल के पत्रकारो द्वारा इस प्रकार की कृत्य से गम्भीर साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है व कानून व्यवस्था की गम्भीर स्थिति पैदा हो सकती है जिनका यह कृत्य भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 196 (1)(b),196(2), 353(1) (b)353(2) की हद को आता है। अतः उक्त सम्बन्ध में उक्त पोर्टल व न्यूज चैनल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना कराया जाना आवश्यक है। उक्त सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगणों को सूचित किया गया। जो बोला वही कम्प्यूटर पर टाईप किया पढकर तस्दीक करता हूं। बयान जुबानी प्रभारी निरीक्षक महोदय के थाना हाजा के सीसीटीएनएस पर ऑनलाईन मु0अ0स0 613/2024 धारा 196 (1)(b),196(2),353(1)(b)353(2) भारतीय न्याय सहिंता 2023 बनाम अज्ञात दिनांक सूचना व समय रपट हाजा स्थल भिन्न-भिन्न बामुदैय्यात प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर जिला हरिद्वार कायम व पंजीकृत कर विवेचना उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिह राणा कोतवाली नगर हरिद्वार के द्वारा की जायेगी। सीसीटीएनएस पर ऑनलाईन बाद कायमी जी०डी० व पंजीकरण FIR की कम्प्युटराईज्ड कापी प्रिन्ट कर वास्ते विवेचना प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिह राणा कोतवाली नगर हरिद्वार के सुपुर्द करने हेतू व सीसीटीएनएस पर दर्ज बयान जुबानी एफआईआर की प्रति मा० न्यायालय प्रेषित करने हेतू थाना हाजा डाक कार्यालय मे दिया गया। घटना के सम्बन्ध में फोन व आर० टी० सैट के माध्यम उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया जा रहा है। डेली जरायम इरशाल होगी तकमिला दरपेश है। सम्बन्धित रजिस्ट्रान मे तकमिला किया गया।

नोट- मै कानि० प्रमाणित करता हूं की प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा जो बोला वही टाईप किया। प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पढकर स्वय तस्दीक किया। कानि0 775 सुनील सिह कोतवाली ज्वालापुर जिला हरिद्वार दिनांक 29.07.2024

Share
error: Content is protected !!