
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुंभनगरी हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। सत्ताधारी भाजपा जहां कांग्रेस पर कॉरिडोर योजना को लेकर व्यापारियों को भ्रमित करने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा सरकार से मांग की है की कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक की जाए, जिससे की व्यापारियों में व्याप्त भय दूर हो। वहीं दूसरी और अपर रोड, हरिद्वार में आज बैंगलोर की एक निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा नाप तोल की जा रही थी, जिन्हे अपर रोड के व्यापारियों ने घेर लिया।
व्यापारियों ने कर्मचारियों को पकड़कर फोन कर अन्य व्यापारियों को भी मौके पर बुला लिया। व्यापारियों और कांग्रेसी नेताओं ने बिना किसी सरकारी अधिकारी के बाजार में किसी भी प्रकार की नपाई नहीं करने की हिदायत देकर मौके से खदेड़ दिया। व्यापारियों और कांग्रेसी नेताओं का आरोप था कि यह कॉरिडोर को लेकर दुकानों में पैमाइश कर रहे हैं। जबकि कंपनी के इंजीनियर कहना था हम सौंदर्याकरण संबंधि कार्य को लेकर सर्वे कर रहे हैं।
अपर रोड पर नापतोल कर रहे कर्मचारियों से कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि हमारे शहर के पांच बार के विधायक मदन कौशिक जी ने कारिडोर योजना रोड़ी बेलवाला में शिफ्ट होने के लिए कहा हैं क्या वो हरिद्वार की जनता से झूठ बोल रहे हैं? और नहीं बोल रहे तो यह नपाई कैसी?
साथ ही यह भी कहा जब तक कोई राजपत्रित अधिकारी उनके साथ नहीं होगा तब तक हरिद्वार के व्यापारी हरिद्वार की जनता उन्हें नापतोल नहीं करने देगी। मौके पर शहर महामंत्री व्यापार मण्डल अमन शर्मा, निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव,हिमांशु गुप्ता,अतुल चौहान, राजेन्द्र जैन, सतीश प्रधान, विपुल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।