![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/09/Compress_20240905_191452_2701-1024x526.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के पदाधिकारीयों के द्वारा आज संयुक्त रूप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के बाहर प्रदर्शन कर जेएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शांतरशाह की पीड़िता और माधवपुर पर में हुई घटना के लिए इंसाफ मांगा गया।
महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में बताया गया कि 23 जून को उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शान्तरशाह की रहने वाली बहन के साथ अपराधियो द्वारा बलात्कार कर हत्या करने जैसा घिनोना अपराध किया गया जो मानव इतिहास में हैवानियत की मिसाल है। इतना सब होने के बाद मुख्य आरोपी भाजपा नेता आदित्य राज सैनी आजतक फरार है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया। क्या इसलिए की आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है? जिसे भारतीय जनता पार्टी ने ओ०बी०सी आयोग सदस्य बना रखा है. पुलिस भारतीय जनता पार्टी के एजेन्डे पर काम कर रही है और भक्षक जो कि रक्षक बने बैठे है। आरोपी को बचाने का काम कर रहे है। बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है। क्या प्रदेश में अनुसूचित जाति पर ऐसे ही अत्याचार होते रहेगे? अगर प्रशासन ऐसा सोचता है कि इनके साथ कुछ भी हो जाए कोई फर्क नहीं पड़ता तो यह महज एक भूल है। उनको पता होना चाहिए कि ये देश बाबा साहब के संविधान से चलता है न कि उनकी सोच से। इसलिए आजाद समाज पार्टी मांग करती है कि मुख्य आरोपी कि जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
More Stories
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।