Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पंचतत्व में विलीन हुए प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पत्रकार सरदार रघुवीर सिंह।

मनोज सैनी

हरिद्वार। प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार 76वर्षीय सरदार रघुवीर सिंह ने आज सुबह पांच बजे अपने निज निवास पर अंतिम सांस ली। श्री सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई। सरदार रघुवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी लेखनी का लोहा मनवाया। वह कलम के धनी थे उन्होंने हरिद्वार दर्पण में संपादन करते हुए अनेकों भ्रष्टचार उजागर किए। उनका अंतिम संस्कार उनके जेष्ठ पुत्र रविंद्र पाल सिंह ने कनखल शमशान घाट पर किया। सरदार रघुवीर सिंह अपने पीछे पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सरदार रघुवीर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंह का जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। डी एम ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की हैं। वही उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,एन यू जे (आई), एन यू जे (उत्तराखण्ड), एस यू डबल्यू जे (SUWJ) ने भी अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हरिद्वार की पत्रकरिता में उनके चले जाने से भारी क्षति हुई है और उनके रिक्त स्थान को भरना कठिन होगा।पूर्व विधायक संजय गुप्ता, एस एम जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा, बीजेपी के नेता विशाल गर्ग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विमल चौधरी, आरएसएस के अनिल गुप्ता, एन यू जे (आई) के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया,उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अविक्षित रमन,जिलाध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्री अमित कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी, एन यू जे उत्तराखण्ड के प्रांतीय अध्यक्ष टी सी भट्ट,प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, महासचिव डॉ प्रदीप जोशी, कौशल सिखोला, गुलशन नैय्यर, बृजेंद्र हर्ष,गोपाल रावत, दीपक नोटियाल, धमेंद्र चौधरी,राजकुमार,दीपक मिश्रा, सुनील मिश्रा, राकेश वालिया, कुलदीप अग्रवाल, अमर सिंह, राम कुमार वर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

Share
error: Content is protected !!