Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एसएसपी के निर्देश सम्पूर्ण जनपद में चल रहा सत्यापन अभियान। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर सैकड़ों मकान मालिकों पर ठोका लाखों का जुर्माना।

मनोज सैनी

हरिद्वार। जनपद मे होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद स्तर पर बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी, हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा आज 22 सितंबर को थाना क्षेत्र सिसौना, खुब्बनपुर, कालीनदी, तेजुपुर क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन के लिऐ व्यापक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान करीब 310 मकानों का सत्यापन किया गया जिसमे किरायेदारों का सत्यापन न पाए जाने पर 121 मकान मालिको पर बारह लाख दस हजार रूपये (12,10000 ) का जुर्माना किया गया व संदिग्ध पाए जाने पर 10 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट में ₹2500 के चालान किए गए। साथ ही अभियान के दौरान चैकिंग के दौरान 02 मोटरसाइकिल को सीज किया गया।

रानीपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत शिवलोक टिबडी, टिहरी विस्थापित कालोनी, रामधाम कालोनी एवं सुमनगर क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा 170 व्यक्तियो का सत्यापन कराया गया तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने वाले 20 मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार के कुल (2,00,000/-रू0 के) कोर्ट चालान कर रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र सुभाष नगर, मोहल्ला तेलियान, मोहल्ला कडच्छ, अम्बेडकर नगर, मोहल्ला कोटरावान, लोधा मण्डी, सीतापुर ,सराय सुभाषनगर ,नया गांव के आस पास आदि जगहों पर किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 14 मकान मालिको के विरूद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल ₹1,40,000/- का चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर ₹ 7000/- की धनराशि वसूली गई व 250 बाहरी व्यक्तियों, फड़ फेरी लगाने वालों किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।

गौर करने वाली बात यह है की जिन क्षेत्रों में बदमाश अपराधिक घटना को अंजाम देने बाद संरक्षण मिलता रहा है पुलिस वहां जाकर सत्यापन नहीं करती जबकि ऐसे क्षेत्रों में बहुत बड़ी तादाद में अपराधी रहते है और उन्हें संरक्षण मिलता है। ऐसे क्षेत्रों में नहर पटरी पर आर्य नगर के पीछे बसी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर कॉलोनी, एसएमजेएन के पीछे बसी अवैध बस्ती सहित अनेकों अवैध बस्तियां शामिल है। जहां पर अपराधी अपराध करने के बाद शरण लेते हैं।

लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा भी सत्यापन न करने वाले 02 मकान मालिको के विरुद्व 83 पुलिस एक्ट में 20000/- रुपये के चालान काटा गया।

Share
error: Content is protected !!