
मनोज सैनी
मंगलौर। मंगलौर के मोहल्ला किला में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किए जाने की गोपनीय सूचना पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने तुरंत पूर्ति निरीक्षक रुड़की को सूचना दी और पूर्ति निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम बनाकर बताए पते पर दबिश दी।
टीम ने मौके पर पाया कि युवक शमीम अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी मोहल्ला किला मंगलौर हरिद्वार द्वारा अपने घर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य कर आम जनमानस के जीवन को संकट में डालकर बिना सुरक्षा बिना लाइसेंस के इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा था।
टीम ने मौके से छोटे-बड़े 32 गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गैस भरने की नौजल आदि उपकरण बरामद कर आरोपी के खिलाफ कोतवाली मंगलौर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम में पंजीकृत किया गया। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।