मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में युवा पत्रकार दिलीप सैनी की घर में घुसकर की गई निर्मम हत्या की घोर निंदा।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में भिंटोरा बाईपास स्थित रात 12:00 बजे पत्रकार दिलीप सैनी के घर में घुसकर दर्जन भर हमलावरो ने दिलीप सैनी पर चाकू आदि से ताबड़तोड़ हमला कर दिलीप सैनी की हत्या कर दी। बचाव में आए उसके साथी को भी घायल कर हमलावर फरार हो गए। बहुजन क्रांति मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि भाजपा के रामराज में पत्रकार, डॉक्टर, मास्टर इंजीनियर, व्यापारी, कर्मचारी, आम आदमी, छात्र- छात्राएं, किसान -मजदूर, महिलाएं आदि कोई भी सुरक्षित नहीं है। जांच में पता चला है कि भू- माफिया एवं वसूली गैंग में सरकारी लेखपाल सुनील राणा भी शामिल है।
बामसेफ के आफसूट संगठनों के कार्यकर्ता भू माफियाओं द्वारा पत्रकार दिलीप सैनी की गई हत्या की घोर निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि मृतक पत्रकार दिलीप सैनी की पीड़ित पत्नी को एक करोड़ रूपया मुआवजा, सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को शीघ्र सुरक्षा दिलाई जाए।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।