डॉ रमेश खन्ना
हरिद्वार। हरिद्वार में स्थानीय निकायों के चुनावों की शुरुआत वार्डो में चुनावी कार्यालयो के उद्घाटन के साथ-साथ तेजी से शुरु हो गयी है। अयोध्या काशी, के बाद हरिद्वार तीर्थ भाजपा के लिए महत्वपूर्ण स्थान है और यहाँ पर कॉरिडोर का मुद्दा भाजपा के गले की फांस बनता दिखाई दे रहा है।
आज वार्ड 8 गऊघाट के काँग्रेस प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता के गँगा तट पर चुनावी कार्यालय के उदघाटन पर काँग्रेस के प्रदेश महासचिव व पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल और हरिद्वार के पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक पर सीधा हमला बोलते हुऐ कहा कि ”बीस साल बेमिसाल” का नारा देने वाले पूर्व कबीना मंत्री व विधायक मदन कौशिक ने हरिद्वार की तरक्की के लिए क्या किया है?
कांग्रेस नेता संजय पालीवाल ने हरिद्वार विधायक पर हमला बोलते हुवे कहा कि कारीडोर के मुद्दे पर हरिद्वार की जनता को कभी “हैरीटेज सिटी “कभी सौन्दर्यीकरण और कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुमराह करने वाले बयान दिलवाकर हरिद्वार की जनता को भ्रमित कर व्यापारियों को धोखा, देने का काम विधायक जी कर रहे हैं।
उन्होंने ने कहा कि आज हरिद्वार मे बेरोजगार युवा गली गली मे शराब, स्मैक, चरस और गाँजे का गैर कानूनी धंधा कर रहे हैं। रेलवेस्टेशन के बाहर वेश्यावृति कर अनैतिक धन्धा चल रहा है। सड़कें ध्वस्त है। अनाप शनाप ग्रहकर से लोग पीडित है फिर वह किस मुंह से हरिद्वार बेमिसाल की बात करते हैं । राज्य कांग्रेस महासचिव ने मदन कौशिक पर व्यापार मंडल मैं तोड़ फोड़ कर कॉरिडोर के मुद्दे को मौन स्वीकृति प्रदान की हैं। उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि कांग्रेसजन एकजुट होकर कॉरिडोर की लड़ाई लड़ेंगे।
पूर्व हरिद्वार नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने विधायक मदन कौशिक पर कई भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुवे कहा कि वह गलत बयानी कर रहे हैं। कांग्रेसजन एक है और एक झंड़े के नीचे कारीडोर की लडाई लड़ेंगे यह लडाई व्यापारियों के साथ साथ हरिद्वार की धार्मिकता, पौराणिकता और उसके धार्मिक आस्तित्व की लडाई है। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वाराणसी, अयोध्या, और उज्जैन में कारीडोर की चपेट में आये लोगों की क्या स्थिति है वहाँ जाकर देखो ।
उन्होने कहा कि मदन कौशिक जनता के बीच आकर खुले मंच से कारीडोर ना बनने की घोषणा मुख्यमंत्री से करवायें या भाजपा की राजनीति से सन्यास ले लें, अन्यथा व्यापारियो को बरगलाने का काम ना करें। इस अवसर महाँनगर काँग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, उतराखंड स्वतन्त्रता सैनानी उतराधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर व व्यापारी भारी तादाद में मौजूद रहे। शहर के सभी कांग्रेसियों ने एक मंच पर आकर जाहिर कर दिया हैं, की वह कॉरिडोर की लड़ाई सड़कों पर उतरकर व्यापारी हित में लड़ेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश देवी भी काफी महिलाओं के साथ मौजूद थी, सभी ने एक स्वर में कारीडोर की लड़ाई लड़ने की घोषणा कर जहां व्यापारियों का दिल जीत लिया वहीं भाजपा खेमे में हलचल पैदा कर दी हैं।उपस्थित जनता ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की घोषणा की।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।