
मनोज सैनी
हरिद्वार। 4 फ़रवरी की सांय भेल हरिद्वार में भगत सिंह चौक के पास गिरे विशालकाय पेड़ की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो सगी बहनों का जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आपदा राहत से 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा के क्रम में आज मृतक आँचल के परिजनों को 04 लाख का चैक क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से वितरित करवा दिया गया है।
बता दें कि 4 फरवरी, मंगलवार को खराब मौसम के बीच शाम 5 बजे करीब भेल में मध्य मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास सड़क किनारे लगा विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया जिसकी चपेट में आई स्कूटी सवार टिबड़ी निवासी 2 बहनें आ गई। जिसमे आंचल की मौत हो गई जबकि सोनिया घायल हो गई।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।