
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के देवप्रयाग से बड़े हादसे की खबर आ रही है। जहां बद्रीनाथ राजमार्ग बगवान के पास एक थार कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे जिसमें एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया है, जबकि 4 अन्य की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग मूल्य गांव के पास एक वाहन (थार) अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में 5 व्यक्ति बैठे थे, जो श्रीकोट (श्रीनगर, उत्तराखंड) क्षेत्र के निवासी थे। जिसमें से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया। मौके पर एसडीआरएफ, श्रीनगर देवप्रयाग पुलिस पहुंच गई है। वहीं, एसडीआरएफ ढालवाला से एक डीप डाइवर की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।