
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के देवप्रयाग से बड़े हादसे की खबर आ रही है। जहां बद्रीनाथ राजमार्ग बगवान के पास एक थार कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे जिसमें एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया है, जबकि 4 अन्य की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग मूल्य गांव के पास एक वाहन (थार) अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में 5 व्यक्ति बैठे थे, जो श्रीकोट (श्रीनगर, उत्तराखंड) क्षेत्र के निवासी थे। जिसमें से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया। मौके पर एसडीआरएफ, श्रीनगर देवप्रयाग पुलिस पहुंच गई है। वहीं, एसडीआरएफ ढालवाला से एक डीप डाइवर की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
More Stories
व्हाट्सअप पर लगाया “पाकिस्तान जिंदाबाद” का स्टेटस, आरोपी युवक देवबन्द से गिरफ्तार।
नगर निगम हरिद्वार द्वारा नियमानुसार क्रय की गई जमीन। प्रशासक से ली थी पूर्व अनुमति, भ्रामक खबरों पर नोटिस जारी।
चारधाम यात्रा: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारियां पूरी।