
मंसा और चंडी देवी अवैध दुकानों को हटाने और एक माह के अदंर साफ सफाई की व्यवस्था चौक चौबंद करने के निर्देश
मनोज सैनी
हरिद्वार। प्रदेश की धामी सरकार में दायित्वधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने आज आपदा प्रबंधन सभा कक्ष में हरिद्वार क्षेत्र के रेंजर एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जमदग्नि ने वनाधिकारी को मंसा देवी एवं चंडी देवी में सड़क आदि की व्यवस्था तथा वहां स्थापित अवैध दुकानों को जल्द से जल्द हटवाएं जाने व आने वाले ऋद्धालुओं की सुविधा का ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही साथ हरिद्वार कॉरिडोर पर ईको टुरिज्म बनाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार आने जाने वाले ऋद्धालुओं का ध्यान आकृषित करने के लिए जीव जंतु उद्यान बनाये जिससे टूरिस्ट को दो चार दिन रूकने के लिए प्रेरित हो और स्थानीय लोगों की आय को बढ़ावा मिले।
वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने कहा कि चीला, राजाजी नेशनल पार्क पर्यटको के आकृषण का केन्द्र है साथ ही साथ उन्होंने वन विभाग द्वारा गतिमान योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दी। वनाधिकारी ने झिलमिल झील और जनपद को इको टूरिज्म जोन में विकसित किए जाने की योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्य योजनाओं के लिए दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार, संदीप गोयल एवं वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने दर्जाधारी ओम प्रकाश जमदग्नि का बुके देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर अजय सिंह निदेशक राजा जी पार्क, संदीप खटाना, मास्टर धर्मेद्र सिंह चौहान, अरुण चौहान, चंद किरण, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रंजन चतुर्वेदी, मन्नू रावत, प्रीति गुप्ता, राखी सजवान, सतीश शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता सहित जनपद के रेंजर्स उपस्थित रहे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।