
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। बरसात के मद्देनज़र नगर निगम ने भी कमर कसी हुई है। नगर आयुक्त नन्दन कुमार निगम के अधिकारियों के साथ तैयारियों में जुटे है। बरसात में आने वाली जलभराव की समस्या से पहले ही निपटने के लिए नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने पार्षद अहसान अंसारी के साथ ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले में चल रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौक़े पर नाले की सुरक्षा दिवार बनवाने व नाले के दोनों और कूड़े को रोकने हेतु जाल लगवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है कि बरसात से पहले मेयर किरण जैसल के निर्देश पर एमएनए नन्दन कुमार के नेतृत्व में शहर के नालों की सफाई को लेकर नगर निगम टीम ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने वार्ड 44 के पार्षद अहसान अंसारी के साथ ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले की सफाई क़र रहे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौक़े पर नाले की सुरक्षा दिवार और दोनों और जाल लगवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौक़े पर पार्षद अहसान अंसारी ने बताया कि बरसात के समय में क्षेत्र में जलभराव की समस्या सामने आती है। जिसके निस्तारण के लिए नाले की सफाई करवाई जा रही है। जिस प्रकार का सफाई अभियान चलाया गया है वह स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले 30-35 वर्षों में पहली बार है। मकसद एक ही हे जिससे इस वर्ष क्षेत्र में जलभराव ना हो और स्थानीय लोगों व राहगीरों को चलन में समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त नन्दन कुमार, अवर अभियंता जगदीश, सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, निगम सुपरवाइजर कुसुम पाल, सुनील तेश्वर, जाफिर अंसारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।