Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए निगम ने कसी कमर, नगर आयुक्त ने किया नाले में चल रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। बरसात के मद्देनज़र नगर निगम ने भी कमर कसी हुई है। नगर आयुक्त नन्दन कुमार निगम के अधिकारियों के साथ तैयारियों में जुटे है। बरसात में आने वाली जलभराव की समस्या से पहले ही निपटने के लिए नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने पार्षद अहसान अंसारी के साथ ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले में चल रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौक़े पर नाले की सुरक्षा दिवार बनवाने व नाले के दोनों और कूड़े को रोकने हेतु जाल लगवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है कि बरसात से पहले मेयर किरण जैसल के निर्देश पर एमएनए नन्दन कुमार के नेतृत्व में शहर के नालों की सफाई को लेकर नगर निगम टीम ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त नन्दन कुमार ने वार्ड 44 के पार्षद अहसान अंसारी के साथ ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले की सफाई क़र रहे कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौक़े पर नाले की सुरक्षा दिवार और दोनों और जाल लगवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौक़े पर पार्षद अहसान अंसारी ने बताया कि बरसात के समय में क्षेत्र में जलभराव की समस्या सामने आती है। जिसके निस्तारण के लिए नाले की सफाई करवाई जा रही है। जिस प्रकार का सफाई अभियान चलाया गया है वह स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले 30-35 वर्षों में पहली बार है। मकसद एक ही हे जिससे इस वर्ष क्षेत्र में जलभराव ना हो और स्थानीय लोगों व राहगीरों को चलन में समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त नन्दन कुमार, अवर अभियंता जगदीश, सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, निगम सुपरवाइजर कुसुम पाल, सुनील तेश्वर, जाफिर अंसारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!