
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। विद्या विहार एकेडमी में आयोजित वैष्णवी क्रिएशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैम्प के भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं समापन समारोह हुआ। जिसमें उत्तराखंड शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं हरिद्वार नगर निगम मेयर श्रीमती किरन जैसल, विद्या विहार एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभना पालीवाल, सुरेंद्र झा, श्रीमती बबीता झा, शिक्षाविद डॉ. विजयेंद्र पालीवाल नमन शर्मा आदि के अतिरिक्त समाजसेवी विशाल गर्ग, योगी रजनीश, अधीर कौशिक, प्रसिद्ध कथावाचक पवन कृष्ण शास्त्री जी महाराज, पार्षद आशुतोष चक्रपाणि, अरुण पाठक oxygen ग्रुप के .अनिरुद्ध वशिष्ट, तिलक वशिष्ठ, आदित्य उपाध्याय, अशोक शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियों के साथ सभी बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया देर रात तक चले भव्य समारोह में बच्चों ने शानदार संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित भारी भीड़ का उत्साह देखने लायक था। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में लगातर तालियों की गड़गड़ाहट ने समा बाँधा प्रख्यात कोरियोग्राफर, नृत्यांगना वैष्णवी झा द्वारा कैम्प के सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी झा ने किया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।