
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को धर दबोचा। जबकि नाबालिक अपहर्ता को पुलिस ने पूर्व में ही बरामद कर लिया था।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5 जून को थाना पिरान कलियर पर वादी निवासी मेवड खुर्द उर्फ नागल थाना पिरान कलियर हरिद्वार द्वारा आरोपी गौरव पुत्र श्याम सिंह नि0 सुनेटीगाढा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर उ0प्र0 के विरूद्ध उनकी नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिरान कलियर पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता की तलाश एवं नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुये मेनुअली माध्यम से एवं गैर जनपद के सम्भावित स्थानो में दबिश देकर अपहर्ता को 6 जून को बरामद किया गया।पीडिता द्वारा अपने बयानो मे अपने साथ दुष्कर्म की घटना का होना बताया गया जिस सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही का जा रही है तथा नामजद फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी जारी करते हुये आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौरव पुत्र श्यामसिहं निवासी सुनेटीगाढा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 को कलियर क्षेत्र से पकड़ा गया।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।