सुनील मिश्रा
हरिद्वार। नगर विधायक के करीबी भाजपा नेता के भाई द्वारा कुशाघाट के समीप नींबू घेर में निरंजनी अखाड़े की दुकानों के ऊपर अवैध होटल का निर्माण किया जा रहा था। एचआरडीए के अधिकारियों ने जब उक्त निर्माण पर पर सील लगाते हुए रोक लगाई तो उसके बाद भी भाजपा नेता के भाई ने सत्ता की हनक दिखाते हुए सील तोड़कर पुनः निर्माण कार्य जारी रखा।
विभाग की किरकिरी होते देख आज प्राधिकरण द्वारा उक्त अवैध निर्माण कार्य पर कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण कार्य को रोकने के साथ संबंधित भवन को सील किया। उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माण के विरुद्ध उत्तराखंड नगर एवं ग्राम योजना तथा विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 एवं 28 के अंतर्गत पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका था तथा मामला विचाराधीन है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सील तोड़ना और निर्माण जारी रखना न केवल विधिक अपराध है, साथ ही आदेशों की अवमानना भी है।
इस संबंध में प्राधिकरण ने संबंधित व्यक्तियों व स्वामियों कृष्ण बजाज एवं प्रीतम बजाज के विरुद्ध एफ.आई.आर कोतवाली हरिद्वार में दर्ज करायी गई है। एच.आर.डी.ए. के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सख्त वर्जित है। भविष्य में इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
प्रसिद्ध होमियोपैथिक डॉक्टर को फोन पर डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।
पत्नी पर आग लगाकर हत्या करने के प्रयास में आरोपी पति गिरफ्तार।
मंत्री धन सिंह रावत के आदेश पर शासन ने दिए प्राथमिक शिक्षकों के 2100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश।