Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

रजिस्ट्रेशन को लेकर श्रद्धालुओं के साथ फर्जीवाड़ा, कनखल थाने में हुआ मुकदमा दर्ज।

मनोज सैनी

हरिद्वार। चारधाम यात्रा को लेकर फर्जी रजिस्ट्रैशन कर श्रद्धालुओं के साथ फर्जीवाड़े की खबर आ रही है। पुलिस ने श्रद्धालुओं के साथ हुए फर्जीवाड़े को लेकर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना कर दी है।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 22 मई को वादी श्री पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे निवासी लाथूर जिला लाथूर महाराष्ट्र द्वारा तहरीर दी कि 20 मई को वादी के द्वारा स्वंय व अपने 8 साथियों के लिए xplore raahein नामक टूर एण्ड ट्रैवल से व्हाटसअप द्वारा उक्त ट्रेवलर्स के कथित स्वामी सुमित से यात्रा पैकेज लिया जिसमे उनके लिये 02 गाडियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल है जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये थी जिसमे से 96 हजार रुपये भुगतान किये गये थे व शेष 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिये जाने थे।

22 मोई को वादी व उसके साथी दो गाडियो से बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार पंहुचे जहां पर पुलिस बैरियर पर चारधाम यात्रा के वाहनो की सघन चौकिंग के दौरान वादी व उसके साथियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर को चैक किया गया तो उसमे यात्रा की तिथि 21 से 26 मई थी परन्तु पुलिस द्वारा स्कैन करने पर पाया कि उक्त लोगों की यात्रा की वास्तविक तिथि 21 से 26 जून तक है।

इस पर वादी को जानकारी हुयी कि उसके साथ सुमित उपरोक्त के द्वारा उत्तराखण्ड टूरिज्म डप्लिममैन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रैशन लेटर मे कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखा धडी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 149/24 धारा 420.467.468.471 भादवि पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व मे अभियुक्त की धरपकड हेतु टीम गठन कर दविश हेतु रवाना कर दी गयी है।

Share
error: Content is protected !!