मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के अमर शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को गोविंद घाट, गोविंदपुरी, हरिद्वार पर दीपदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन सभी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आज 31 वर्षों के बाद भी रामपुर तिराहा गोलीकांड और महिलाओं पर हुए अमानविया अत्याचार के किसी भी दोषी को राज्य की कोई भी सरकार सजा नहीं दिला सकी।
इस अवसर पर जसवंत सिंह बिष्ट ने कहा कि 31 साल बाद भी मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के अमर शहीद उत्तराखंड राज्य स्वतंत्रता सेनानियों को इंसाफ नहीं मिला है और ना ही उत्तराखंड के शहिद राज्य आंदोलनकारियों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य का सपना साकार हो पाया है। आज भी हम भू कानून, मूल निवास 1950 और राजधानी गैरसैंण जैसे मुद्दों पर सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जसवंत सिंह बिष्ट,कालिका प्रसाद कला,विष्णु दत्त सेमवाल,प्रताप सिंह थपलियाल,हुकुम सिंह रावत,जगमोहन सिंह नेगी,विजयपाल सिंह कालूराम जयपुरिया,जगदीश कुठियाला,श्रीमती विजय जोशी,ललित मोहन जोशी श्रीमती सुषमा नैथानी,भोपाल सिंह बिष्ट,के एस गुसाईं,श्रीमती विमला गुसाईं,मणिकांत शर्मा पंकज भट्ट,डी एन जुयाल,श्रीमती मंगली रावत,महीपत सिंह नेगी,के एन जोशी, शूरवीर सिंह राणा,श्रीचंद बुटोला,गिरीश चंद्र सुन्दरियाल, राजेंद्र प्रसाद मंमगाई,मदन मोहन सिलस्वाल, गोपाल दत्त जोशी, रणजीत सिंह रावत,अजब सिंह चौहान,एस पी मुलसी तरुण जोशी,गंगादत्त शर्मा,वीरेंद्र दत्त सेमवाल,धर्मा देवी पायल,ओम प्रकाश कुकरेती श्रीमती सुषमा कोटनाला,आशु बड़थ्वाल, दिनेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।
More Stories
तहसील दिवस: जुर्स कंट्री में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत सहित जल निकासी, पैमाईश, कब्जे की 40 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।
160 व्यापारियों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी मेजर पद पर हुए प्रोन्नत।