![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/08/Compress_20240806_202423_3581.jpg)
रोहित
हरिद्वार। कावड़ मेला संपन्न होने के बाद आज अखिल भारतीय परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर और सहायक अभियंता अरविंद रावत का सम्मान किया। महंत इस अवसर पर महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि कावड़ मेले में लोक निर्माण विभाग का भी बड़ा योगदन है। कावड़ यात्रा में पड़ने वाली सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूदी द्वारा ही किया गया था जिस मार्ग पर कावड यात्रा चली थी।
More Stories
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।