
रोहित
हरिद्वार। कावड़ मेला संपन्न होने के बाद आज अखिल भारतीय परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर और सहायक अभियंता अरविंद रावत का सम्मान किया। महंत इस अवसर पर महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि कावड़ मेले में लोक निर्माण विभाग का भी बड़ा योगदन है। कावड़ यात्रा में पड़ने वाली सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूदी द्वारा ही किया गया था जिस मार्ग पर कावड यात्रा चली थी।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।