Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्राचीन परंपरा अनुसार दीपावली उपरांत तीर्थ पुरोहितों ने किया खट्टा भोज का आयोजन। हजारों लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर किया प्रसाद ग्रहण।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में दीपावली पर्व उपरांत शनिवार को श्री रघुनाथ मंदिर पांडे वाला एवं सिद्ध पीठ श्री सुरेश्वरी देवी मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों के द्वारा परंपरा अनुसार खट्टा भोज का बड़ा आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। विदित हो कि प्राचीन परंपरा अनुसार दीपावली पर्व उपरांत कार्तिक मास शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा सुदूर वन क्षेत्र में आवले के वृक्ष की पूजा कर पेड़ के नीचे खट्टे भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए आज शनिवार को श्री रघुनाथ मंदिर श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान पांडे वाला ज्वालापुर में श्री गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष पं प्रदीप झा एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री श्रीकांत वशिष्ठ के संयोजन में खट्टा भोज का बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर खिचड़ी भोज खट्टे का प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम से पूर्व पं प्रदीप झा एवं श्रीकांत वशिष्ठ के द्वारा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण एवं आवले के वृक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई उसके बाद भक्तों को प्रेम पूर्वक प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने वालों में पूर्व राज्य मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ संजय पालीवाल शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार कौशल जी सिखौला अविक्षित रमन नगर निगम हरिद्वार पार्षद मुकुल पाराशर दुष्यंत झा वैभव शिवपुरी संजय अत्री सुरेंद्र सिखौला जितेंद्र विद्याकुल अरुण श्रोत्रिय धड़ा पंचायत के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ मंत्री सचिन कौशिक कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक चौक बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय विपुल मिश्रोटे प्रदीप निगारे भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा अंकुर पालीवाल सूबेक्षित रमन गोपाल प्रधान देवेंद्र गुरु मनोज पचभैया सुभाष ठेकेदार सहित सैकड़ो तीर्थ पुरोहितों भाजपा कांग्रेस के कई राजनीतिक व्यक्तियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर राजाजी जंगलात क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ मा श्री सुरेश्वरी देवी मंदिर में भी खट्टा पर्व का आयोजन पूजा पाठ कर धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से सर्वप्रथम मां भगवती सुरेश्वरी देवी एवं आवले के वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात खट्टा भोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामंत्री तन्मय वशिष्ठ रानीपुर विधायक आदेश चौहान शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी विशाल गर्ग पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व मेयर अनीता शर्मा .बड़ी संख्या मे तीर्थ पुरोहितों ने खट्टा भोज कार्यक्रम में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर प्रबंधक समिति के मंत्री आशीष मारवाड़ी अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा कमलेश सक्सेना विजय वर्मा अमरीश पडा निशांत विद्याकुल अभिनव कीर्तिपाल विकी कुवैपवाले राकेश शर्मा वैभव शर्मा अंकित शर्मा परशुराम आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!