Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा नेताओं ने ड्यूटी के दौरान आईपीएस अधिकारी को बोला खालिस्तानी, भाजपा नेताओं पर भड़के आईपीएस अधिकारी।

मनोज सैनी

संदेशखाली, पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने एक आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कह दिया।इसपर आईपीएस अधिकारी भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर बुरी तरह भड़क गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की विभाजनकारी राजनीति ने ‘बेशर्मी से संवैधानिक सीमाओं का उल्लंघन’ किया है।

उन्होंने अपने एक ट्वीट में इससे संबंधित एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें मंगलवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ संदेशखाली जाने के दौरान बीजेपी का कोई कार्यकर्ता आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कह कर संबोधित करता सुनाई पड़ रहा है।

ममता ने कहा, “भाजपा के मुताबिक पगड़ी बांधने वाला हर व्यक्ति खालिस्तानी है.”

उन्होंने राष्ट्र के लिए सिख समुदाय की शहादत को याद करते हुए भाजपा की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि भाजपा नेताओं के संदेशखाली जाने के दौरान एक जगह जब पुलिस उनको रोकती है तो बहस के दौरान कथित तौर पर पार्टी का कोई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कहते सुनाई पड़ रहा है।

इसके कहते दिख रहे हैं,”आप मुझे इसलिए खालिस्तानी कह रहे हैं कि मैंने पगड़ी बांध रखी है। क्या यही आपका साहस है? अगर एक पुलिस वाला पगड़ी बांध कर अनी ड्यूटी करता है तो वह खालिस्तानी हो गया?”

बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का संदेशखाली चर्चा में बना हुआ है। यहां महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर शुभेंद अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संदेशखाली जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। अधिकारी ने वहां जाने के लिए कोलकाता हाई कोर्ट से इजाजत भी ली थी। हालांकि जब पुलिस ने रोका तो हंगामा शुरू हो गया और वह वहीं पर धरने पर बैठ गए। इसी बीच आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को किसी ने कथित तौर पर खालिस्तानी कह दिया। सिंह ने कहा, मैंने पगड़ी बांध रखी है इसलिए तुम मुझे खालिस्तानी कह रहे हो। क्या यही तुम्हारी हिम्मत है? अगर कोई पुलिसवाला पगड़ी पहनकर ड्यूटी करता है तो क्या वह खालिस्तानी हो जाएगा? यही आपका लेवल है? अधिकारी के साथ भाजपा विधायक शंकर घोष और अग्निमित्र पॉल भी मौजूद थे।

Share
error: Content is protected !!