
मनोज सैनी
इंदौर। सूरत के बाद अब मध्यप्रदेश में भाजपा ने बड़ा खेला कर दिया है। इसकी सूचना भी भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया में सेल्फी शेयर की दी। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अक्षय कांति बम को इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा का दामन थाम लिया है।
https://twitter.com/KailashOnline/status/1784833669850403270?t=FOpuyJfbyrrafwbLM7arrw&s=19
विजयवर्गीय ने सेल्फी शेयर करते एम लिखा कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्ष्य कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।
वहीं इस इंदौर लोकसभा सीट के 25 अप्रैल को नामांकन भरे गए थे और 29 अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इससे पहले ही कैलाश विजयवर्गीय ने इस ‘ऑपरेशन’ को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।
इंदौर लोकसभा सीट चुनाव
नामांकन भरने की तारिख 25 अप्रैल
नाम वापसी की तारिख 29 अप्रैल
मतदान की तारिख 13 मई
मतगणना 4 जून
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।