
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी स्व0 अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में अंकिता के माता पिता का हर कदम पर साथ देने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद पहाड़ ही नहीं मैदानी क्षेत्र में भी धामी सरकार और उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद हरिद्वार में उत्तराखंड आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष सतीश जोशी ने घोषणा की है की उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलवाने और अंकिता को इंसाफ दिलवाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी, जिनको उत्तराखंड पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया है उनको रिहा करवाने हेतु धामी सरकार और उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ 11 मार्च को प्रात 11 बजे नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी, महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। जोशी जी ने बताया कि पहाड़ के लोगों ने अपनी शहादत देते हुए उत्तराखंड का निर्माण इसलिए नहीं करवाया कि यहां की बहु बेटियों के साथ अन्याय हो और सरकार अपनी आंख बंद करके बैठी रहे और दोषियों को बचाने के लिए ओछे हथकंडे अपनाए। पहाड़ के लोग कतई सहन नहीं करेंगे।
उन्होंने धामी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही अंकिता भंडारी केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के आदेश कर आशुतोष नेगी को जल्द से जल्द रिहा करवाए। अन्यथा सरकार और पुलिस के खिलाफ पूरे प्रदेश में एक जनांदोलन खड़ा किया जायेगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।