
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने कार्यालय उद्घाटन के बाद अपने प्रचार अभियान को गति प्रदान करते हुए घर घर वोट मांगने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वार्ड 19 खन्ना नगर की कांग्रेस प्रत्याशी आयुषी टंडन ने अपने समर्थकों सेवादल के अध्यक्ष अश्विन कौशिक, मुनेश्वर सहगल, दीपक टंडन, रोहित सहगल आदि के साथ अपने गृह वार्ड में घर घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट की अपील की।
वहीं दूसरी और वार्ड नं 14 से कांग्रेस प्रत्याशी समर्थ अग्रवाल ने भी अपने गृह वार्ड में अपने समर्थकों सोम त्यागी, सरिता शर्मा आदि के साथ घर घर जाकर वोट मांगे।
वार्ड नं 23 की प्रत्याशी शालू आहूजा ने भी अपने समर्थकों के साथ अपने गृह वार्ड राम नगर में घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट की अपील की।
कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को राहत देने में विफल रही है। बेरोजगारी बढ़ने के साथ महंगाई आसमान छू रही है। खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने से महिलाओं को रसोई चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। सभी ने एक स्वर में कहा कि हरिद्वार के धार्मिक और पौराणिक स्वरूप से किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार ने जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपने का जो आदेश दिया है वह हरिद्वार की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। सभी प्रत्याशियों ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वार्ड में बिजली, पानी, सड़क, सीवर आदि सुविधा सभी को समान रूप से दिलायी जाएंगी। विकास ही कांग्रेस की पहचान है। कांग्रेस ने हमेशा विकास किया है। वह विश्वास दिलाती हैं कि पार्षद चुने जाने पर वार्ड को विकसित करने का काम करेंगे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।