मनोज सैनी
हरिद्वार। बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी ने गहरी साजिश रचते हुए प्रेमी को चरस रखने के आरोप में फंसाने की कोशिश की। मगर सीसीटीवी फुटेज ने सारी सच्चाई खोल कर रख दी। जिससे एक छात्र का भविष्य बर्बाद होने से बच गया। अब आरोपी पिता माफी मांग रहा है।
यह था मामला
दिनांक 07 जनवरी को श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को 171 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा था। युवक से हुई पूछताछ में उसके द्वारा खुद को साजिशन फंसाने की बात बोल कर लगातार खुद को बेगुनाह बताया जा रहा था। कई एंगल से की गई पूछताछ में उसके द्वारा बार-बार यही बताया जा रहा था कि मेरे साथ गलत हुआ है।
मामले में यू-टर्न
Ndps मामले में जेल भेजे गए युवक की कई सारी बातों को क्रॉस चेक करने पर जब मामले में संदिग्धता प्रकट हुई तो कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में मामला लाया गया। एक बीएससी स्टूडेंट का पूरा करियर “चरस” रखने जैसे गंभीर अपराध के कारण तबाह हो सकता था, जिस कारण मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी द्वारा तुरंत टीम गठित कर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में मामले में हो रही प्रगति के बारे में एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी जूही मनराल एवं थानाध्यक्ष नितेश शर्मा से जानकारी ली। इसके सार्थक परिणाम सामने आए। थाना श्यामपुर पुलिस ने जब गहराई से छानबीन शुरू की तो पूरे मामले ने ही करवट ले ली। पुलिस छानबीन में युवक वाकई में निर्दोष पाया गया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
क्योंकि युवक BSc का छात्र है और घटना वाले दिन भी वह पेपर देकर कॉलेज से घर जा रहा था। इसलिए पुलिस सबसे पहले तहकीकात करने कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज पहुंची जहां अलग-अलग जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना ने सच्चाई सामने ला दी। कैमरे में 02 अज्ञात व्यक्ति युवक की बाइक में चोरी छिपे चरस रखते पाए गए।
असली गुनहगार तक पहुंची श्यामपुर पुलिस
एक छात्र के भविष्य को बचाने व उसको न्याय दिलाने हेतु उन दो व्यक्तियों का पकड़ा जाना बेहद जरूरी था इस कारण मामले की तह तक जाने के लिए फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की तलाश में दिन रात जुटी श्यामपुर पुलिस द्वारा मात्र 48 घंटे के भीतर घटना के मास्टरमाइंड अनूप गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री नरेश गुप्ता निवासी लालढांग थाना श्यामपुर को दबोचा गया और उनसे पूरी जानकारी कर मामले की असली वजह सामने लाई।
बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए आरोपी ने रची थी साजिश
एनडीपीएस में जेल भेजे गए बीएससी स्टूडेंट का मुख्य आरोपी की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो आरोपी को पसंद नहीं था इसलिए आरोपी ने युवक को फंसाने के लिए अपने एक साथी की मदद से पूरा प्लान बनाकर युवक की मोटरसाइकिल में चोरी छुपे चरस रख दी और उसको जेल भिजवा दिया।
युवक को निर्दोष साबित करने हेतु माननीय न्यायालय से पत्राचार करेगी हरिद्वार पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विवेचना में समस्त तथ्यों को लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को भी विवेचना में शामिल किया गया
और बयान गवाहन के आधार पर विवेचना में अभियुक्त अनूप गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री नरेश गुप्ता निवासी लालढांग थाना श्यामपुर को दिनांक 09-01-2024 को हिरासत पुलिस लिया गया। जिसका रिमांड माननीय न्यायालय से लेकर पूर्व में गिरफ्तारशुदा बीएससी स्टूडेंट युवक की धारा-189 bnss की रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की जा रही है ताकि उसका भविष्य बचाया जा सके चूंकि अजय उपरोक्त का मुकदमे में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। इसलिए अजय उपरोक्त का नाम विवेचना से पृथक कर अनूप गुप्ता उर्फ छुनिया का नाम विवेचना में शामिल कर विवेचना की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड सरकार ने किया हरिद्वार की जनता के साथ विश्वासघात
जनता का आशीर्वाद मिला तो बदल दूंगी हरिद्वार का भाग्य: अमरेश बालियान
चुनाव अपराधों में हो सकती है छः वर्ष तक की सजा