Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अम्बरीष कुमार विचार मंच ने फूंका मंत्री विजय शाह का पुतला, कहा विजय शाह का बयान सेना का मनोबल गिराने वाला।

मनोज सैनी

हरिद्वार। अम्बरीष कुमार विचार मंच के तत्वाधान में आज ऋषिकुल विद्यापीठ पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया।
मंच के अध्यक्ष सोम त्यागी ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा के मंत्री विजय शाह का बयान देश की सेना का मनोबल गिराने वाला और देश की एकता व अखंडता खंडित करने वाला है। मंच के संयोजक इसरार सलमानी और पार्षद एहसान अंसारी ने सरकार से मांग की ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए जिससे कि इस तरह की पुनर्विवृद्धि दोबारा ना हो। विजय प्रजापति और अंकित चौहान ने महामहिम राष्ट्रपति से तत्काल विजय शाह पर कार्रवाई करने की मांग की।
कार्यक्रम में उत्कर्ष वालिया, विवेक भूषण विक्की, हाजी शहाबुद्दीन, उज्जवल मनु वालिया, सोहित शेट्टी, अनंत पांडे, अरुण राघव, आशु श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार ,महेश बर्मन, अजमान मोदी, गुलबीर सिंह, रजत त्यागी, पुष्पनाथ शर्मा, बबलू मुल्ला, कैलाश भट्ट, रेखा गुप्ता, सतीश जैन, तीर्थ भाटिया, धर्म राज सैनी, चंदन शर्मा, अनिल ठेकेदार, आनंद राठौर, सोनू सैनी, देवेंद्र शर्मा, शिवम रावत, शुभ,  जावेद आलम आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!