सुनील मिश्रा
हरिद्वार। रविदासीय धर्म प्रचारक संदीप खत्री ने प्रेस क्लब, हरिद्वार में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही ऑडियो वीडियो के सबूत देने की मांग की है। पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए संदीप खत्री ने कहा कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो वीडियो केे माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है। यदि उनके पास कोई सबूत है तो जांच एजेंसियों को उपलब्ध कराएं। संदीप खत्री ने कहा कि बातचीत के आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन दोनों ही आरोपों को सिद्ध करने में नाकाम हैं। पुलिस प्रशासन से दोनों से भाग रहे हैं। अगर सच्चे हैं तो पुलिस के सामने आकर सच्चाई को सामने रखें। उन्होंने कहा कि अनर्गल, बेबुनियाद, झूठे आरोपों का कोई आधार नहीं होता है। प्रदेश की जनता को दोनों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। आरोपों में सच्चाई है तो पुलिस के सामने आकर सूबत रखें। समाजसेवी पुरूषोत्तम शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि उर्मिला सनावर एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौर अगर सच्चे हैं तो सामने आएं और सबूत दें। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही साबित हुए तो वह जलसमाधि लें लेंगे।

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लंबे अनुभव का उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए़: नवीन चंद्र वर्मा
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी