
ब्यूरो
यूपी के जिला फिरोजाबाद में पत्नी शशि ने 150 रुपए में वेबसाइट से जहर मंगाया। दही में मिलाकर पति सुनील को खिला दिया। तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने ठीक करके घर भेज दिया। फिर अगले दिन खिचड़ी में मिलाकर जहर खिला दिया और मौत हो गई। सामान्य मौत मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मौत के डेढ़ महीने बाद मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि बहू का चाल–चलन ठीक नहीं है। उसके चेहरे पर पति की मौत का कोई गम नहीं है। एक पड़ोसी आकर घंटों–घंटों बैठा रहता है। इस शिकायत पर जांच करने पुलिस घर गई। कमरे में जहर की बची हुई पुड़िया मिल गई।
फिर पुलिस ने शशि की वॉट्सएप चैट खंगाली तो पता चला कि वो पड़ोसी यादवेंद्र से प्रेम संबंध में थी। इसी वजह से ही हत्या की। आज दोनों जेल गए हैं।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
प्रेमिका ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर कराई अपने देवर की हत्या, देवर की जमीन पर थी महिला आरोपी की नजर।
कूट रचित दस्तावेज बनाकर संस्था का कराया नवीनीकरण, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज।