Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई अपने ससुराल में ही चोरी की योजना, चोरी के गहनों सहित प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका फरार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुराल में ही चोरी की योजना बनाई और प्रेमी ने प्रेमिका की ससुराल से जेवरातों को उड़ाया तो पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी चोर प्रेमी को दबोच लिया।  प्रेमिका की तलाश जारी है।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 21 मई को कोतवाली रानीपुर पर वादी तस्लीम पुत्र बशीर नि0 ग्राम दादूपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि 18 मई की दोपहर को वह घर पर ताला लगाकर किसी काम से बाहर गये हुये थे, जब वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अन्दर रखे सन्दूक का ताला तोडकर उसमें रखे ज्वैलरी को किसी चोर द्वारा चोरी कर ले गये हैं, जिसमें उनके द्वारा स्वयं अपने पुत्र की पत्नी व उसके दोस्त मुदस्सिर पर शक जताया। सूचना पर तत्काल थाने मु0अ0सं0 218/25 धारा 305(ए),331(3) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरो का चैक किया गया एवं दोनों आरोपित की तलाश की गयी जिसमें 24 घण्टे के अन्दर ही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज बहादराबाद जाने वाली गंगनहर की पुलिया रेगुलेटर पुल से नामजद आरोपी मुदस्सिर पुत्र नवाब निवासी मेहरबान वाली गली ग्राम-दादुपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र-27 वर्ष   को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए गए पीली धातु के 04 हार, 01 जोड़ी कान की लटकन, 02 अंगूठियां, 04 जोड़ी टाप्स सोने, 03 जोड़ी बाली, 03 नोज पिन, 01 जोड़ी कंगन, 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछवा, 02 मंगल सूत्र, 06 अंगूठी, 09 बिछुवे, 01 जोड़ी चांदी के कुंडल,  एक चांदी का सिक्का 786 नम्बर गहने बरामद किए।

आरोपित मुदस्सिर ने पूछताछ पर बताया कि उसका वादी मुकदमा तस्लीम के लडके की पत्नी के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग है, पति के साथ विवाद के चलते वह अपने पति से अलग रह रही है, उसी ने मुदस्सिर को बताया कि दादूपुर स्थित ससुराल में एक कमरे में रखे सन्दूक में काफी सारे गहने/ज्वैलरी है, जिसे चोरी कर हम कहीँ भागकर शादी कर लेगें। इस योजना के अनुसार उसके द्वारा 18 मई को घर में घुसकर गहने/ज्वैलरी चोरी किये थे, आज वह चोरी किये गये गहनो को बैग में छिपाकर बेचने के लिये कलियर जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड लिया। दोनों आरोपित के विरूद्ध धारा 317(2),3(5) B.N.S की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय में पेश किया गया, तथा साथी अभियुक्ता की तलाश की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!