Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अमृत सरोवर योजना में बहादराबाद के बीडीओ पर लगा घोटाले का आरोप। मुख्यमंत्री से की जांच की मांग।

मनोज सैनी
बहादराबाद। रोहालकी किशनपुर निवासी युवक ने बहादराबाद के बीडीओ पर अमृत सरोवर योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। रोहालकी किशनपुर निवासी बलराम चौहान ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत कर बताया है कि अमृत सरोवर योजना में हरिद्वार के बाहर के अखबारों में टेंडर छपवाया है। जबकि उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली (संशोधित) नियमावली 2019 में स्पष्ट उल्लेख है कि अपने जिले के संस्करण में ही टेंडर विज्ञप्ति प्रकाशित करना अनिवार्य है।परंतु सामग्री ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर इनके द्वारा बाहर के अखबारों में टेंडर विज्ञप्ति निकाल कर अपने चहेते ठेकेदारों के यहां से सामग्री खरीदी है।इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Share
error: Content is protected !!