मनोज सैनी
बहादराबाद। रोहालकी किशनपुर निवासी युवक ने बहादराबाद के बीडीओ पर अमृत सरोवर योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। रोहालकी किशनपुर निवासी बलराम चौहान ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत कर बताया है कि अमृत सरोवर योजना में हरिद्वार के बाहर के अखबारों में टेंडर छपवाया है। जबकि उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली (संशोधित) नियमावली 2019 में स्पष्ट उल्लेख है कि अपने जिले के संस्करण में ही टेंडर विज्ञप्ति प्रकाशित करना अनिवार्य है।परंतु सामग्री ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर इनके द्वारा बाहर के अखबारों में टेंडर विज्ञप्ति निकाल कर अपने चहेते ठेकेदारों के यहां से सामग्री खरीदी है।इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।