मनोज सैनी
बहादराबाद। रोहालकी किशनपुर निवासी युवक ने बहादराबाद के बीडीओ पर अमृत सरोवर योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। रोहालकी किशनपुर निवासी बलराम चौहान ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत कर बताया है कि अमृत सरोवर योजना में हरिद्वार के बाहर के अखबारों में टेंडर छपवाया है। जबकि उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली (संशोधित) नियमावली 2019 में स्पष्ट उल्लेख है कि अपने जिले के संस्करण में ही टेंडर विज्ञप्ति प्रकाशित करना अनिवार्य है।परंतु सामग्री ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर इनके द्वारा बाहर के अखबारों में टेंडर विज्ञप्ति निकाल कर अपने चहेते ठेकेदारों के यहां से सामग्री खरीदी है।इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

More Stories
गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस ने फहराया तिरंगा। कहा आज फिरकापरस्त ताकतें देश के संविधान को नेस्तानाबूद करने का कर रही है प्रयास।
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा