
मनोज सैनी
बहादराबाद। रोहालकी किशनपुर निवासी युवक ने बहादराबाद के बीडीओ पर अमृत सरोवर योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। रोहालकी किशनपुर निवासी बलराम चौहान ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत कर बताया है कि अमृत सरोवर योजना में हरिद्वार के बाहर के अखबारों में टेंडर छपवाया है। जबकि उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली (संशोधित) नियमावली 2019 में स्पष्ट उल्लेख है कि अपने जिले के संस्करण में ही टेंडर विज्ञप्ति प्रकाशित करना अनिवार्य है।परंतु सामग्री ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर इनके द्वारा बाहर के अखबारों में टेंडर विज्ञप्ति निकाल कर अपने चहेते ठेकेदारों के यहां से सामग्री खरीदी है।इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।