मुजफ्फरनगर से देहरादून बिक्री के लिए जा रहा था नकली मावा
मनोज सैनी
हरिद्वार। आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बुग्गावाला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी मावा गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 10 क्विंटल नकली मावा जब्त करने के साथ एक महिंद्रा कार सहित मुजफ्फरनगर के एक आरोपी को पकड़ को गिरफ्तार किया है। जब्त किए मावे की बाजारी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।
एसएसपी हरिद्वार, प्रमेंद्र डोभाल द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत आम जनता की नसों मे जहर घोलने वाले नकली खाद्य पदार्थ (नकली मावा, नकली पनीर आदि) बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में थाना बुग्गावाला पुलिस ने मुखवीर तन्त्र को सक्रिय कर आज चौकी अमानतगढ मे बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनो की सघन चैकिग की गयी।
चैकिंग के दौरान एक महिन्द्रा कार को चैक किया गया तो वाहन मे लगभग 10 कुन्तल नकली मावा प्लास्टिक के कट्टो मे भरा पाया गया । जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रु0 बताई जा रही है। वाहन चालक मौ0 आरिफ पुत्र नईम उम्र 24 वर्ष नि0 सुभाषनगर थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह इस नकली मावे को मुजफ्फरनगर से देहरादून शहर मे बिक्री हेतु लेकर जा रहा था। मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुलाया गया माल की सैंपलिंग कर शेष माल को मौके पर नष्ट किया गया वाहन को मौके पर सीज कर चालक को आवश्यक कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया ।

More Stories
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव: अध्यक्ष जसमहेंद्र मोंटू व सचिव विपिन द्विवेदी विजयी घोषित।
हरिद्वार बस अड्डा एवंड़ रेलव स्टेशन के बाहर खडे कर जाम लगाने वाले बिक्रम/टैम्पो चालको के विरुद्ध चलाया चैकिंग अभियान।
असत्य जानकारी देने एवं भ्रष्टाचार के आरोप से घिरी उपनिरीक्षक निलंबित।