मनोज सैनी
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश की जनता को एक और चुनावी सौगात दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर कम की गई हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
इससे पूर्व मोदी सरकार ने सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती महंगाई देखते हुए रसोई गैस पर 100/- रुपए की चुनावी सौगात दी थी। चुनावी सौगात इसलिए कि ये वही हरदीप पुरी है जो कल तक मीडिया और जनता को कहते नहीं अघाते थे की पेट्रोल डीजल के दाम अंतराष्ट्रीय बाजार तय करते है।
इसलिए इनकी कीमतों के घटने बढ़ने में केंद्र सरकार से कोई रोल नहीं है। मगर लोकसभा चुनाव में महंगाई बड़ा मुद्दा बनता जा रहा था इसलिए मोदी सरकार ने 2 रुपए के रूप में देश की जनता को चुनावी सौगात दी है। हालांकि चुनाव बाद पेट्रोल और डीजल के दाम फिर तेज गति से बढ़ना तय है।
More Stories
चुनाव अपराधों में हो सकती है छः वर्ष तक की सजा
मेडिकल कॉलेज निजीकरण, कॉरिडोर निर्माण, लचर कानून व्यवस्था से हरिद्वार की जनता त्रस्त: माहरा
होटल के कमरे में शराब पिलाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर महिला से बलात्कार करने का आरोप, मुकदमा दर्ज।