
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्राचीन गुफा वाले जालेश्वर मन्दिर के जीर्णोद्धार का पूजन गुघाल मैदान पांडेवाला ज्वालापुर मे सोमवार को सुश्री मगन वशिष्ठ, श्रीमती अरुणा वशिष्ठ, श्री अभिनव वाशिष्ठ के द्वारा किया गया.भागवत कथा प्रवक्ता वासुदेव दास मिश्रा, आचार्य बृजेश वशिष्ठ, इंद्रराज जोशी द्वारा शास्त्रोंक्त विधि से अभिषेक, वास्तु पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर पंचायती धडा के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मन्त्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, महेश तुम्बडिया,सुधीश श्रोत्रिय, अनुराग वाशिष्ठ, विपुल मिश्रोटे, मधुकांत श्रोत्रिय, नंदकिशोर गोस्वामी, वैभव भक्त,प्रदीप निगारे, सिद्धार्थ त्रिपाठी, संजय खजान, अंकुर पालीवाल, आमेश सरायवाले, घनश्याम चन्द्रमन के, सहित पंचायत एवं तीर्थ पुरोहित समाज के लोग बड़ी संख्या मे सम्मिलित हुए।पंचायती धडा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमा शंकर वशिष्ठ ने बताया कि गुघाल परिसर मे स्थापित इस शिव मन्दिर मे स्वयंभु शिवलिंग है, एक शताब्दी से इस स्थान पर निरंतर रुद्राभिषेक होता चला आ रहा है। इस मन्दिर मे एक गुफा भी बनी हुई है, जो आगे जाकर कही हरिद्वार मे निकलती है, जोकि देश के स्वतंत्रता आंदोलन मे देश भक्तो के द्वारा प्रयोग मे लायी जाती थीं, मन्दिर का जीर्णोद्धार पौराणिकता से छेड़छाड़ किये बिना किया जायेगा।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।