
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। भारतीय किसान युनियन, टिकैत, गुट का चार दिवसीय महासम्मेलन रोड़ी, बेलवाला मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान किसान नेता संजय चौधरी ने कहा कि सम्मेलन में उत्तराखंड के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा। उन्होंने कहा मांगें पूरी नहीं होने पर किसान देहारादून जाने वाले मार्ग की घेराबंदी करने के लिए विवश होंगे। संजय चौधरी ने कहा फसलों का दाम बढ़ाने, सब्सिडी का लाभ, सोलर पैनल लगाने में पूर्व की भांति सब्सिडी देने, सिंचाई के पानी पर छूट, बिजली का सरचार्ज माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर विचार मंथन के उपरांत सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संजय चौधरी ने किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत लगातार तीन दिनों तक हरिद्वार में मौजूद रहेंगे। किसान नेता संजय चौधरी ने कहा भाजपा सरकार जुमलों की सरकार है। धामी सरकार के शासनकाल में किसानों की समस्याओं में बढ़ोतरी हुई है।
पत्रकार वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य, सुबा सिंह ढिल्लों, जोगेन्दर सिंह, युवा संगठन मंत्री गढ़वाल मंडल विक्रांत चौधरी, अर्चित राणा, युवा मंडल अध्यक्ष, पंकज चौधरी, सचिव बाबी, मंडल कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहें।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।