
मनोज सैनी
रुड़की। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम रुड़की से मुलाकात कर, रुड़की में रोजमर्रा की समस्याओं के संबंध में तथा भ्रष्टाचार के निराकरण हेतु एसडीम को एक ज्ञापन दिया। आठ बिंदुओं के ज्ञापन में पीने के पानी की समस्या, रुड़की में जल भराव की समस्या, नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता खराब होना, स्ट्रीट लाइट बंद होना, बिजली सप्लाई में बेतहाशा कटौती ,रोडवेज बस अड्डे पर स्वच्छ पीने का पानी एवं शौचालय में गंदगी, रुड़की में बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण एवं जाम को खत्म किया जाना, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रोजाना कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुनने हेतु आदेश पारित करना तथा एचआरडी ए में भ्रष्टाचार को खत्म करना जैसे बिंदु शामिल थे। इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में व्यस्त है उसे जनता की कोई चिंता नहीं है। गर्मी के सीजन में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है तथा बिजली की बेतहाशा कटौती से जनता परेशान है। आने वाले मानसून सत्र में जल भराव की समस्या मुंह बाए खड़ी है। ऐसे समय में सरकार को तत्परता से जल भराव की समस्या का निराकरण करना चाहिए था जिस दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। एसडीम लक्ष्मी राज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वह इन सभी जनहित की समस्याओं के लिए शीघ्र ही बैठक बुलाकर इनका निराकरण करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती उदय जैन महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,अजय चौधरी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, मोहित त्यागी महामंत्री जिला कांग्रेस, आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, नीरज अग्रवाल सचिव जिला कांग्रेस, मदनपाल सिंह भडाना जिला महामंत्री, डॉ हरविंदर सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, एडवोकेट नितिन त्यागी सचिव जिला कांग्रेस, सुभाष चौधरी, मोनू त्यागी, जोगिंदर सिंह, आदि मौजूद रहे।
More Stories
धामी सरकार के यूसीसी कानून की खुद ही धज्जियां उड़ा रहे हैं भाजपा नेता। पूर्व विधायक के बाद एक अन्य भाजपा नेता ने भी दिखाया यूसीसी को ठेंगा।
हरिद्वार में 11 जुलाई से शुरू होगा यातायात प्लान, 23 जुलाई तक रहेगा प्रभावी।
धामी का 4 साल का कार्यकाल निराशाजनक: अमन गर्ग