मनोज सैनी
हरिद्वार। भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा समुदाय केंद्र सेक्टर 4 में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भोजपुरी समाज के सैकड़ो पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। भोजपुरी समाज कल्याण समिति के संरक्षक श्री रामयश सिंह पूर्व विधायक एवं एमएलसी हरिद्वार ने उत्तराखंड सरकार से मांग की आगामी 27 अक्टूबर को होने वाली छठ पूजा, जो की भोजपुरी समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है। जिसमें बिहार पूर्वांचल तथा यूपी के बहुत बड़े क्षेत्र के रहने वाले लोग जो अब पूरे भारत में रहते हैं उत्तराखंड में भी भोजपुरी समाज के लोगों की संख्या कई लाखों में है। वह इस पर्व को बड़े धूमधाम से मानते हैं।

इस पर्व के लिए भोजपुरी समाज के लोग निर्जला व्रत करते हैं तथा संध्याकालीन तथा प्रातः कालीन नदी, तालाबों के ठंडे पानी में कई घंटे खड़े होकर होकर भगवान सूर्य देव की आराधना करते हैं। जिसके लिए वह कई दिनों पहले से इसकी तैयारी में लगे रहते हैं। इस कारण से भोजपुरी समाज के लोगों के लिए यह पर्व अति महत्वपूर्ण है इसके लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन देकर भोजपुरी समाज के लोगों ने एकजुट होकर मांग उठाई की आगामी 27 अक्टूबर को छठ पूजा के उपलक्ष में अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड सरकार द्वारा भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा होनी चाहिए ताकि भोजपुरी समाज के लोग इस पर्व को धूमधाम से मना सके। बैठक में बीके राय जी,विकास सिंह, मनोज माझी, मारकंडेय सिंह, सुशील त्रिपाठी, बी जी शुक्ला,अनीश कुमार, तरुण शुक्ला, उमेश पाठक, अशोक कुमार सिंह सतेंद्र प्रताप सिंह, संदीप शुक्ला, एसपी मौर्य, नेपाल गुप्ता, हरिहर प्रसाद हरीश साहू, दीपक राय, प्रहलाद चौहान, प्रेम शंकर ठाकुर, अनिल यादव, नवीन कुमार, इंद्रजीत यादव ज्ञान प्रकाश सिंह, कमलेश राय, विजय कुमार यादव, विजय कुमार यादव रामचंद्र यादव रूपेश विश्वकर्मा मनोज राय संजय कुमार सिंह आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।