सुनील मिश्रा
देहरादून। लगभग 4 साल बाद उत्तराखंड भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार द्वारा घोषित गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाला शासनादेश ने गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा व महामंत्री तन्मय वसिष्ठ व अखाड़ा परिषदके अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गिरी व महामंत्री श्री हरिगिरि आदि पदाधिकारियों व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक की उपस्थिति में रद्द करने का एलान कर दिया।

आपको बता दे कि गंगा स्कैप चैनल के शासनादेश को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले लगभग 2 महीनों से तीर्थ पुरोहित धरने पर बैठे थे।

More Stories
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा
डीआईजी (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव निलंबन प्रकरण: वर्दी घोटाला सच है या साजिश?