ब्यूरो
हरिद्वार। मकान दुकान खरीदते समय क्रेता पर सरकारी स्टांप चोरी के आरोप यदा कदा लगते रहते हैं और इसके लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इसके तहत जमीन को मुख्य सड़क या हाईवे से दूर बताकर रजिस्ट्री कराने में स्टांप शुल्क कम लगता है। इसी तरह रिहायशी क्षेत्र में स्टांप शुल्क अधिक लगता है।
ताजा मामला नगर निगम के निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता और नामी बिल्डर सुनील अग्रवाल द्वारा 12 सितंबर 2023 में शांतनु शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुधीर शर्मा से खरीद किए गए भूखण्ड के बैनामे में प्रमुख मार्ग महात्मा गांधी मार्ग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर बताया गया हैं। जबकि भूखण्ड रामकृष्ण मिशन एवं कनखल पुलिस थाना के मध्य स्थित हैं और जांच में दूरी 70 मीटर पाई गई हैं।
मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर उपनिबंधक द्वारा स्थलीय जांच कराई गई। जांचोपरांत 1लाख 20 हजार रुपये से अधिक स्टाम्प शुल्क चोरी का मामला पकड़ में आया हैं।
जिसके बाद हरिद्वार उपनिबंधक प्रथम सुमेर चन्द गौतम ने कलक्टर स्टाम्प द्वारा भारतीय स्टाम्प की धारा 47ए(3) किके अंतर्गत वसूली एवं आवश्यक कार्रवाही हेतु जिला निबंधक हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की हैं।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।