Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

औकात में रहकर बयानबाजी करें भाजपा नेता: राजीव चौधरी। दुष्यंत गौतम की आपत्तिजनक बयानबाजी पर कांग्रेसियों ने दी चेतावनी।

मनोज सैनी

लक्सर। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा जी आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा इंडिया गठबंधन पर की गई आपत्तिजनक बयान बाजी से क्रोधित होकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिद्वार राजीव चौधरी के नेतृत्व में लक्सर बालावाली तिराहे पर दिनेश गौतम एवं भाजपा पार्टी का पुतला दहन किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी जो अपने आप को सबसे संसार संस्कारवान पार्टी बताती है वहीं दूसरी तरफ उनके नेता अन्य नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के बारे में जिस तरह के शब्दों का उच्चारण करते हैं उसको देखते हुए यह लगता है कि भारतीय जनता पार्टी का और उसके नेताओं का अहंकार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। राजीव चौधरी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करते हैं कि अपने नेताओं की भाषा को मर्यादित करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने दुष्यंत गौतम के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है की कई बार इसने कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेताओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है अगर दुष्यंत गोतम ने अपनी भाषा को कंट्रोल में नहीं किया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उसकी जबान पर कील ठोकने का काम करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव चौधरी नीटू एवं नगर अध्यक्ष देवेश राणा ने संयुक्त रूप से कहा भाजपा के नेता अपना मानसिक संतुलन को बैठे हैं और इंडिया गठबंधन की एकता को देखते हुए भाजपा को अपनी हर दिखाई दे रही है और इस बोखलाहट में उनके नेता बयान बाजी कर रहे हैं उन्होंने दुष्यंत गौतम को औकात में रहकर बयान बाजी करने की नसीहत दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेशसैनी ,गुफरान अंसारी, अकिल हसन, हिना खातून, अनीता बर्मन, सतपाल सिंह सैनी, मनीष कुमार सैनी, अजीत सिंह ,रियाजुल अली ,आरिफ अल्वी, अकिल त्यागी राजा सन्नवर,अनिता वर्मन,रेणु झा,रेखा झा,रजत चौधरी, रविन्द्र सैनी,अरविंद कुमार,खुसनुद अहमद, तसलीम,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share
error: Content is protected !!