Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लोकसभा चुनाव लडने से डर रहे हैं भाजपाई नेता। गंभीर, सिन्हा के बाद नितिन पटेल ने भी चुनाव लडने से किया इन्कार।

मनोज सैनी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मोदी और भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था, मगर यह नारा भी भाजपा और मोदी के लिए जुमला साबित होने वाला है। शनिवार को जारी भाजपा की सूची में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी मगर घोषणा के चंद घण्टे बाद ही भोजपुरी गायक पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लडने से इन्कार कर दिया। इससे पूर्व गौतम गंभीर और हजारी बाग से सांसद जयंत सिन्हा ने भी 2024 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था।

लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच गुजरात से गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंन इस संबंध में जानकारी दी है। नितिन पटेल के इस फैसले के बाद से इस बात की चर्चा होने लगी है कि आखिरी बीजेपी अब इस सीट पर किसे टिकट देगी। साल 2021 में जब गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने नो रिपीट का गणित लागू किया था, तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिप्टी के तौर पर काम रहे थे। नितिन पटेल गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में काम कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नितिन पटेल ने लिखा, कुछ कारणों से मेहसाणा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मेरी उम्मीदवारी को लेकर उल्लेख किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि कल राज्य की 15 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। वहीं मेहसाणा लोकसभा उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया अभी भी जारी है। उससे पहले मैं बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेता हूं।

Share
error: Content is protected !!