
मनोज सैनी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मोदी और भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था, मगर यह नारा भी भाजपा और मोदी के लिए जुमला साबित होने वाला है। शनिवार को जारी भाजपा की सूची में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी मगर घोषणा के चंद घण्टे बाद ही भोजपुरी गायक पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लडने से इन्कार कर दिया। इससे पूर्व गौतम गंभीर और हजारी बाग से सांसद जयंत सिन्हा ने भी 2024 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था।
— Nitin Patel (Modi ka Parivar) (@Nitinbhai_Patel) March 3, 2024
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच गुजरात से गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंन इस संबंध में जानकारी दी है। नितिन पटेल के इस फैसले के बाद से इस बात की चर्चा होने लगी है कि आखिरी बीजेपी अब इस सीट पर किसे टिकट देगी। साल 2021 में जब गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने नो रिपीट का गणित लागू किया था, तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिप्टी के तौर पर काम रहे थे। नितिन पटेल गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में काम कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नितिन पटेल ने लिखा, कुछ कारणों से मेहसाणा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मेरी उम्मीदवारी को लेकर उल्लेख किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि कल राज्य की 15 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। वहीं मेहसाणा लोकसभा उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया अभी भी जारी है। उससे पहले मैं बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेता हूं।
More Stories
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।