प्रेस वार्ता क्लब में और लिफाफे बांटे आश्रम में
मनोज सैनी
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने आज प्रेस क्लब, हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता कर गोकशी करने वालों का साथ देने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोर शब्दो मे निन्दा की।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा की ये हरीश रावत परिवार हमेशा से गोकशी करने वालों का साथ देते रहे है और ख़ुद भी ये लोग तुष्टिकरण और स्नातन विरोधी गतिविधियो में शामिल रहते है। हरीश रावत छेत्रवाद जातिवाद और परिवार वाद मे ही अपना पूरा जीवन निकाल चुका है ।
प्रेस वार्ता के बाद भाजपा नेताओं ने अपने ज्वालापुर क्षेत्र स्थित एक आश्रम पहुंचकर खबर अच्छे से प्रकाशित करवाने के लिए पत्रकारों को मोटे-मोटे लिफाफों का वितरण किया। पत्रकारों को लिफाफे देते समय भाजपा नेताओं द्वारा बोला जा रहा था कि हरीश रावत के खिलाफ अच्छे से खबर लगाना, और उसकी बैंड बजा दो।

More Stories
गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस ने फहराया तिरंगा। कहा आज फिरकापरस्त ताकतें देश के संविधान को नेस्तानाबूद करने का कर रही है प्रयास।
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा