Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा महिला मोर्चा ने रैली निकालकर केंद्र सरकार की योजनाओं का किया प्रचार प्रसार।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। त्रि-दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम के दूसरे दिन भाजपा महिला मोर्चा, हरिद्वार पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पांचों विधानसभा में स्कूटी रैली एवं पदयात्रा निकाली। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा हरिद्वार द्वारा त्रि दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम के दूसरे दिवस पर हरिद्वार के पांचो विधानसभा में स्कूटी रैली/ पदयात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से शुरू हुई और लक्सर विधानसभा में संपन्न हुआ। अनामिका शर्मा ने बताया कि सभी विधानसभाओं में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष भारी संख्या में मातृशक्ति के साथ रैली में मौजूद रहीं। प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी रुचि भट्ट दीदी ने भी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सभी विधानसभाओं की रैली में उपस्थित होकर पदयात्रा की। जिला मीडिया प्रभारी रंजीता झा ने कहा कि जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा भी अपने जिले का नेतृत्व करते हुए एवं बहनों को प्रोत्साहित करते हुए सफलता के साथ रैली का मार्गदर्शन करती रहीं। उन्होंने कहा कि यात्रा में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और जिला महामंत्री (महिला मोर्चा प्रभारी )आशु चौधरी भी अपनी उपस्थिति को बनाए रखा । कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ , प्रदेश मंत्री रीता चमोली, रंजना चतुर्वेदी, आभा शर्मा, महामंत्री प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, मनु रावत, सोनिया अरोड़ा, पारुल चौहान, शर्मिला बगवाड़ी, अंजू बघवार, मंडल अध्यक्ष गुड्डी कश्यप, मंजू नेगी, रोशनी भट्ट, पूनम माखन, रचना देवी, नेहा सैनी, सुनीता यादव ,चित्रा शर्मा ,रीना तोमर ,प्रमिला गुप्ता, रेनू शर्मा सुधा राठौर, गोमती मिश्रा और भारी संख्या में सम्मानित पदाधिकारी गण एवम् मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!